
धमतरी | महानदी जागरूकता अभियान : माँ महामाई के पूजन और महानदी आरती से हुई शुरुआत फरसिया में सुबह कलेक्टर, एस पी, जिला पंचायत सीईओ, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, सरपंच श्री केशव टेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभियान की सफलता कामना की ।बड़ी संख्या में आस पास के गाँवो के ग्रामीण जन भी मौजूद रहे । सभी लोगों में महानदी को संवारने के इस अभियान के लिए उत्साह और हर्ष देखा गया ।