महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि पर सार्थक स्कूल में नशा मुक्ति का संदेश

4

 धमतरी | महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र ‘सार्थक स्कूल’ में विशेष बच्चों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सार्थक स्कूल के बच्चों प्रीति साहू, देवश्री सर्वा, श्वेता मसीह, यज्ञदत्त साहू, प्राची सोनी, मनीषा साहू, एकलव्य पटेल, निमेश सिन्हा एवं मनीष मंडावी ने नशा मुक्ति विषय पर सुलेख एवं पेंटिंग के माध्यम से समाज को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा जयघोष के साथ गांधी जी द्वारा दिए गए संदेश— “हम सच बोलेंगे, किसी को दुख नहीं देंगे, हम अच्छे बनेंगे, सबसे प्यार करेंगे” को दोहराया। इस दौरान “महात्मा गांधी अमर रहे” के नारे भी लगाए गए। बच्चों द्वारा गांधी जी का चरखा, उनका स्वरूप, तिरंगा विषय पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई गईं। साथ ही दो पंक्तियों की कविता  – “सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है। जहाँ प्रेम है, वहीं जीवन है।” का वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ सहित देविका दीवान, कौशल्या यादव, काजल रजक एवं सुनैना गोड़े उपस्थित रहीं।