
लगातार हो रहे आयोजनों मे दिख रही जिला संगठन की प्रभावी भूमिका
धमतरी | बिलासपुर मे भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया। इस विशाल प्रदर्शन मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खचाखच भरी सभा के बीच भूपेश सरकार के विरुद्ध हुंकार भरी। इस प्रदर्शन मे प्रदेश भर से महिला मोर्चा की बहनों तथा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी। धमतरी जिले से भी 600 से अधिक महिलाओं ने इसमें अपनी सहभागिता दी। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ बीथिका विश्वास के नेतृत्व मे महिलाओं ने बिलासपुर मे धमाकेदार प्रदर्शन किया जिसकी चर्चा मीडिया मे एवं स्थानीय निवासों मे व्यापक रूप से हुई। भूपेश बघेल के शराबबंदी के चुनावी वादे से मुकरने पर धमतरी की महिलाओं ने शराब की खाली बोतलों की माला गले मे लटका कर प्रदर्शन किया। इसके अलावा नारी उत्पीड़न, स्व सहायता समुह की महिलाओं के साथ वादाखिलाफ़ी, रोजगार, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास जैसे विषयों पर महिलाओं पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध हाथों मे तख़्तियाँ लेकर नारे लगाती महिलाओं ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
धमतरी जिले मे पिछले 2 माह मे भाजपा मे अनेक बड़े आयोजन संगठन के माध्यम से संपन्न हुए हैं। युवामोर्चा का रायपुर मे संपन्न हल्ला बोल कार्यक्रम हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यक्रम हो या फिर महिला मोर्चा की हुंकार रैली इन तीनो ही कार्यक्रम मे धमतरी जिले से लक्ष्य से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम, मोदी @ 20 पर प्रदर्शनी, बुद्धिजीवी सम्मेलन से लेकर गंगरेल मे हुई प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक या फिर नगर के राधाकृष्ण भवन मे आयोजित जिले की तीनों विधानसभा की अलग अलग दिन भी चली मैराथन कार्यकर्ता बैठक हो सभी कार्यक्रम जिला संगठन के पदाधिकारियों के आपसी समन्वय से बहुत ही प्रभावी ढंग से संपन्न हुए। जिले के नेता अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन मे जिलाध्यक्ष शशि पवार, कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस, अरविंदर मुंडी, चेतन हिंदुजा सहित जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, मोर्चा तथा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के आपसी तालमेल से संगठन के सभी आयोजन गरिमा पूर्ण तरीके से किये गए। इन आयोजनों से कार्यकर्ताओं मे ऊर्जा का संचार हुआ है तथा चुनावी साल को देखते हुए भाजपा के पक्ष मे धीरे धीरे वातावरण निर्माण का कार्य प्रगति पर है।