महतारी वंदन योजना के लिए शिविर आज से 20 फरवरी तक,शहर में लगए गए है 10 स्थानो में कैंप

27

धमतरी | महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने नगर निगम क्षेत्र में 5 फरवरी सोमवार से शिविर लगाया जा रहा जो 20 फरवरी को समाप्त होगा। निगम आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि 5 से लेकर 20 फरवरी तक यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। शहर के 10 प्रमुख स्थान हटकेश्वर नागदेव मंदिर चौक, कोस्टापारा नंदी चौक, एकलव्य खेल परिसर, सत्संग भवन गोकुलपुर, इंडोर स्टेडियम,डाकबंगला वार्ड नंदी चौक,बाल मंदिर रिसाइ पारा पश्चिम, अर्जुनी थाना के आगे सामुदायिक भवन, पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड,नगर निगम कार्यालय पार्किंग स्थल में यह शिविर आयोजित की गई है। योजना के लिए पात्रता महतारी वंदना योजना में केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला ही आवेदन कर सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। महतारी वंदना योजना का लाभ केवल राज्य की विवाहित महिला ,और तलाकशुदा , परित्यकता महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाली महिला की कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होनी चाहिए एवं सालाना आय 5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। महतारी वंदन योजना अंतर्गत विवाहित महिलाओं की पात्रता निर्धारित की गई है महिला के विवाहित होने की पुष्टि अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज से की जाएगी विवाह प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/निवास प्रमाण पत्र या पार्षद द्वारा जारी प्रमाण साथ ही बैंक पासबुक,मूल निवासी प्रमाण पत्र,एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म जमा करना होगा। गौरतलब है की छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आवेदन फार्म जमा करके, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारना है।