महतारी वंदन योजना के लिए जिले में 1 लाख 28 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

32

महिलाएं सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही

धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। प्रदेश सहित जिले की महिलाओं ने भी योजना का लाभ लेने के लिये बड़ी संख्या में आवेदन भर रहीं हैं। इसके अलावा विशेष जनजाति कमार बसाहटों में भी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन भरवाया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द अपलोड करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का को दिया है।

श्रीमती एक्का ने बताया कि योजना के तहत जिले में दो लाख 50 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक एक लाख 28 हजार 216 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। वहीं 52 हजार 34 आवेदनों को अपलोड भी किया जा चुका है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए मिलेगा।