महंत घासीदास वार्ड मे नया पानी टंकी और व्यर्थ बह रहे नलो में टोटी अभियान जल विभाग द्वारा चलाया गया

643

धमतरी | आपका महापौर आपके द्वार मे वार्डो के भ्रमण में महापौर विजय देवांगन के समक्ष वार्ड पार्षद संजय डागौर और वार्ड वासियो ने महंत घासीदास वार्ड मे बनिया तालाब के पास पानी टंकी की मांग किये जिसे महापौर ने गंभीरता से लिया।


महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग द्वारा महंत घासीदास वार्ड के बनिया तालाब के पास प्लास्टो का पानी टंकी लगाया गया इससे इस एरिया के झुग्गी झोपड़ी वालो को पेयजल आसानी से उप्लब्ध होगा साथ ही वार्ड मे जहां-जहां के नलो मे टोटी नही होने से पानी व्यर्थ बह रहा था वहां जल विभाग द्वारा टोटी लगाया गया।इस मौके पर जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी एवं वार्ड पार्षद संजय डागौर विभाग के लिपिक दिनेश शर्मा कर्मचारी के साथ उपस्तिथ थे।


वार्ड मे पांच हजार लीटर वाला नया पानी टंकी लगाये जाने पर एवं नलो पर टोटी लगने पर वार्ड पार्षद संजय डागौर और वार्ड वासियो ने महापौर विजय देवांगन एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।