महंत के बयान पर बवाल, नुक्कड़ सभा कर भाजपाईयों ने किया विरोध

62

गालियां देना कांग्रेसियों का पुराना इतिहास रहा: प्रकाश बैस

खुद को गांधीवादी कहने वाली कांग्रेस अहिंसा का पिंडदान कर चुकी है: अविनाश दुबे

छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान: मुरारी यदु

धमतरी | विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के विवादित बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति फिर गरमा गई है। बयान के विरोध में आयोग से शिकायत और भाजपा ने पोस्टर लांच किया मैं मोदी का परिवार, पहले मुझे लाठी मार, के बाद भाजपाईयों ने आमदी पहुँच कर बाजार चौक में नुक्कड़ सभा किया। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, पहले चरण के मतदान के नजदीक आते ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान ने राजनीति को गरमाकर रख दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने का, उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां पीएम मोदी जी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है।

कांग्रेस को सबक सिखाया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत का बयान हिंसक, भड़काऊ और उग्र होने के साथ देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोडऩे वाला भी है। जिलामहामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि महंत ने सामूहिक रूप से हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया है. जब-जब ऐसे बयान आए हैं मोदी जी के लिए जनता का प्रेम बढ़ा ही है जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हो और दिग्गज नेता हो, अगर वह यह कहें कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा, उसे जिताओ. महात्मा गांधी की अहिंसा की विचारधारा को कांग्रेस ने छोड़ दिया है। देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरीके का बयान अशोभनीय है. चुनाव आयोग से आग्रह है कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पहले भी चाय वाला नीच राजनीति करने वाला कहा गया है. यहां तक उनके व्यक्तिगत जीवन पर भी सवाल उठाए गए. आज सिर फोडऩे की बात कही जा रही है. लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं के साथ इस चीज का विरोध किया जाएगा. जब ये बयान दिया गया उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंस रहे थे. नेताओं के अपील में ताकत होती है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने कहा प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री को अनेकों तरह से गाली दी गई हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। मैं भी मोदी का परिवार हूँ, पहला डंडा मुझे मारें. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए बोला है। उनको लाठी मारने वाला आपका ही सांसद होगा। इस तरह के बयान को जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है. एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने चरणदास महंत के विवाद पर कहा, पृथ्वी के 7 महाद्वीप, 193 देश, 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फोरम भारत के जिस प्रधानमंत्री को विश्व का शिखर राजनेता मानते हैं। छत्तीसगढ़ की धरती से उनका सिर फोडऩे को प्रोत्साहित करना निकृष्ट मानसिकता का परिचायक है। छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान है। बता दें कि बता दे कि 2 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी मौजूद शामिल हुए. इस दौरान जनसभा भी आयोजित की गई थी। मंच में पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में डॉ. महंत ने विवादास्पद बयान दिया था। जिसके विरोध में यह नुक्कड़ सभा आयोजित थी, जिसका संचालन महामंत्री अमन राव ने किया। उक्त नुक्कड सभा मे प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष कविंद्र जैन, डेनिश चंद्रकार,प्रकाश गोलछा, हेमन्त माला, तेजराम साहू, नीलकंठ साहू, अखिलेश सोनकर, कोमल यादव, मिथलेश सिन्हा, उमानंद कुंभकार, प्रेमशंकर साहू, कैलाश सोनकर, कीर्तन मीनपाल युवराज मरकाम, ओमेश यादव, राम सोनी, गोपाल साहू, किशोर कुंभकार,नारायण मटियारा, जितेन्द्र पटेल, तरूण साहू, प्रेम साहू, सूरज शर्मा, गोविंदा ढिल्लो, विशाल त्रिवेदी, सुभाष चंद्रकार, दौलत वाधवानी, शुभांक मिश्रा, अभिषेक शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।