प्रखर समाचार के स्थापना दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत कर चुके हैं
इंदौर |मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सुबह में सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 70 साल की उम्र में राहत इंदौरी का निधन हुआ है। उनका इलाज इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में चल रहा था। मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन हो गया है। राहत इंदौरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। अगले ही दिन उनका निधन हो गया है। इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रदेश के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। दरअसल, राहत इंदौरी पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे।
मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को कोई फोन नहीं करेगा। राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी। उन्होंने शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी। ज्ञात हो कि राहत इंदौरी धमतरी में प्रखर समाचार के स्थापना दिवस पर होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत कर चुके हैं। उनके निधन से कला जगत को गहरा आघात पहुंचा है |देश के जाने माने शायर राहत इंदौरी के निधन पर धमतरी के मशहूर कवि सुरजीत नवदीप ने कहा कि वे देश के एक ऐसे शायर थे जो सभी मजहबो को जोड़ने प्रयासरत थे, शायद अब उनके जैसा शायर शायद ही मिले। वे धमतरी में प्रखर समाचार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2016 में अपने शायर का जलवा बिखेरा था।