
धमतरी । भगवान श्री रामचंद्रजी के आशीर्वाद,लाखों साधु संतों देशभक्तो के तपस्या और बलिदान से 550 वर्षों के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है।इस सुअवसर पर पुरे भारत के प्रत्येक गाँव तक भगवान श्री राम मंदिर का आमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में धमतरी में मराठापारा बस्ती में रामभक्तों की टोली जय राम श्री राम जय जय राम के जाप एवं अयोध्या आमंत्रण के गीत के साथ आमंत्रण के लिये प्रतिदिन निकल रहे है।मराठापारा बांसपारा के प्रत्येक घर में जाकर अयोध्या से आया पूजित अक्षत चावल,भगवान श्री रामचंद्र जी मंदिर का चित्र व आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। एवं आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को माँ तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होकर इस मंदिर को ही अयोध्या बनाना है सायं अपने२ घरो में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाना है।इस अवसर पर विनोद राव रणसिंग लक्ष्मणराव मगर दीपक लोंधे कैलाश भोंसले गौरव मगर ऋषभ घोरपड़े प्रगति पवार चेतना रणसिंग संगीता जगताप संगीता मगर सपना रणसिंग मीता गायकवाड़ रानी सावंत स्नेहा देशमुख नम्रता पवार उज्ज्वाला भोंसले चंदा पवार जयलक्ष्मी सोनिया रणसिंग भावना घोरपड़े मीना यादव नमिता भोंसले सुनीति सालूँके कल्पना शिंदे श्यामां किरण शिंदे श्रीलेखा जाधव राधा जाधव मेघा जाचक अदिति जगताप वैदेही पवार कविता ठोकने व अन्य उपस्थित रहे।