मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण हेतु बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

14

धमतरी | राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को प्रभावी ढंग से संपादित करना और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीयन, मृत, दोहराव या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना तथा मतदाता विवरण में सुधार की प्रक्रिया शामिल थी। अधिकारियों को डिजिटल माध्यम से कार्य करने, ऐप एवं पोर्टल के उपयोग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीएलओ की भूमिका, समयसीमा का पालन, घर-घर जाकर जानकारी संकलित करना, फार्म 6, 7 और 8 के प्रयोग तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया पर विशेष बल दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामकुमार कृपाल ने निर्वाचन शाखा के अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे कार्य को पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करें, ताकि मतदाता सूची सटीक और त्रुटिरहित बनाई जा सके। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।