मणिपुर हिंसा के विरोध में सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन

99

नगरी । हिंसाग्रस्त मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने एवं सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सर्व आदिवासी समाज नगरी की अपील पर बजरंग चौक नगरी में मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जन आक्रोश रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी नगरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें तत्कालीन मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई।

साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को बेहद शर्मनाक बताया और दोषियों को तत्काल कड़ी सजा देने की मांग की।इसी प्रकार एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड , इंदौर और मंडला की घटनाओं की निंदा की। प्रदर्शन करने वाले में उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी,प्रमोद कुंजाम युवा जिलाध्यक्ष, हेमलाल मरकाम, जोहत नेताम ,मधु नेताम, देव कुमारी ,पूर्णिमा मरकाम, तेज प्रभा मरकाम, नरेश छेदेहा,फलेंद्र यादव, पोखन नेताम, कुशल नेताम ,सिरधन सोम, राजेश कोर्राम, दीपेश नाग, रेमन शांडिल्य, गिरवर ध्रुव, हिमांशु मरकाम, तरुण ध्रुव ,लोकेश मरकाम, धर्मेंद्र मरकाम, नारद मंडावी, सियाराम मंडावी, भानु प्रताप कुंजाम तरुण समरथ, वेद प्रकाश मंडावी, सखा नेताम , जुगल किशोर, रवि बिसेन, अभिषेक बंजारे, नदीम अली,वासुदेव ध्रुव, अंकुश देवांगन, रितेश साहू नीलकमल साहू, जितेंद्र ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव , वासु नागेश, सलमान रज़ा,चिंटू नागवंशी, योगेश मरकाम,सजल नाग,नरेंद्र नेताम,नीलू ,आकाश नेताम,सहजाद खान, आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।