Home Latest मजिस्ट्रियल जांच हेतु 16 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

मजिस्ट्रियल जांच हेतु 16 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

धमतरी | जिले के नगरी विकासखण्ड अंतर्गत मुंहकोट-आमझर के जंगल में 23 जून 2024 को नक्सली द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया, जिसकी मजिस्ट्रियल जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी कार्यालय नगरी को निर्देश प्राप्त हुए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी पवन प्रेमी ने बताया कि इस संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति व संस्था को प्रदर्शित अनुसार दावा या आपत्ति अथवा उक्त के संबंध में कुछ विशेष जानकारी देना हो, तो वह नगरी स्थित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के न्यायालय में आगामी 16 अगस्त तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नियत तिथि के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version