मजदूर की जख्मी हालत में मिली लाश हत्या की आशंका पुलिस जुटी जांच में

139

धमतरी l  मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना के छाती ग्राम में एक युवक की लाश मिली है उसके शरीर में जख्म मिले है जिससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है पुलिस जांच के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है।

बताया गया कि गांव की नर्सरी के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली थी, जिसके शरीर में चोट के गहरे निशान भी मिले हैं। वही उसकी पहचान गांव के मजदूर युवक रोशन साहू के रूप में की गई है।युवक एक हाथ से विकलांग है बताया जा रहा है कि वह मजदूरी का काम करता था और सीधा साधा व्यक्ति था।

इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच  मामले की जांच में जुटी है ।