Home घटना मजदूरी का भुगतान करने गये फॉरेस्ट अफसर की हत्या 

मजदूरी का भुगतान करने गये फॉरेस्ट अफसर की हत्या 

बीजापुर | जांगला क्षेत्र इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या कर दी गयी है। शुक्रवार की शाम चार बजे भैरमगढ़ रेंज में पदस्थ फॉरेस्ट अफसर की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक रेंजर का नाम रतिराम पटेल है, जो वन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए गये हुए थे।रेंजर रतिराम के साथ दो फारेस्ट गार्ड भी कोंडरोजी गांव गये थे, इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गये और फारेस्ट गार्ड को वहां से भगा दिया, जबकि रेंजर को वहीं रोक लिया और कुछ देर में ही उनकी हत्या कर दी।

माना जा रहा है कि नक्सलियों ने हत्या की है।घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है। ये पहला मौका है जब किसी रेंजर स्तर के फारेस्ट अफसर की हत्या कथित तौर पर नक्सलियों ने की है। हालांकि पहले भी फारेस्ट अफसरों की हत्या की गयी है, लेकिन वो निचले स्तर के कर्मचारी थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version