मछुआ समितियों को नि: शुल्क मछली बीज एवं जाल का वितरण

331

धमतरी |विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर ग्राम ओनहा-कोनहा में मुख्य अतिथि शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी एवं नीशु चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट श्रीमती मीना साहू जिला पंचायत सदस्य बालोद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरी शंकर पांडे, जनपद अध्यक्ष ब्लॉक गुरुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सत्येंद्र साहू, नासिर खान एवं छत्तीसगढ़ शासन मत्स्य विभाग की योजना केसहायक संचालक मीना गढ़पाले एवं श्री तिवारी की उपस्थिति में गंगरेल जलाशय डुबान क्षेत्र के 52 गांव के मछुआ समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को लगभग 40 लाख रुपए का नि: शुल्क मछली बीज एवं जाल का वितरण किया गया |