
नगरी | नगरी थाना अंतर्गत ग्राम बटनहर्रा के एक युवक की लाश बांध में मिलने से हड़कंप मच गया है | पुलिस ने बताया कि ग्राम बटनहर्रा निवासी कैलाश कुमार नाथ पिता धनराज नाथ 32 वर्ष 25 अगस्त को जलाशय के गेट क्रमांक एक में मछली पकड़ने जाल लेकर निकला था | शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई |ग्रामीण उसके खोजबीन में लग गए तभी ग्रामीण और परिजन बांध के पास पहुंचे | वहा पर युवक की टोपी , थैला साइकिल मिली | गेट खोलने पर कैलाश कुमार का शव बाहर निकला | कैलाश की मौत हो चुकी थी | इसकी सूचना थाने में दी गई | पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|