धमतरी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन.2020 के दूसरे चरण में जिले की जनपद पंचायत मगरलोड में मतदान एवं मतगणना शुक्रवार 31 जनवरी को की जाएगी। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए 163 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जनपद पंचायत मगरलोड क्षेत्रांतर्गत कुल 85 हजार 789 मतदाता हैंए जिनमें 42 हजार 282 पुरूष और 42 हजार 507 महिला मतदाता शामिल हैं। मगरलोड के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र ;आईटीआई में स्ट्रांग रूम तैयार किया हैए जहां पर आज सुबह से ही मतदान दल में ड्यूटीरत कर्मचारी मतपेटी सहित मतदान सामग्रियों का चेक लिस्ट के अनुरूप मिलान कर गंतव्य पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक.1 2 व 3 सम्मिलित हैं। इसके अलावा प्रत्येक दल में एक सुरक्षा कर्मी कोटवार तथा स्थानीय स्तर पर मतदान अधिकारी क्रमांक.4 की तैनाती की गई है। इसके अलावा आठ रिजर्व दल को आरक्षित रखा गया है। मगरलोड विकासखण्ड में कुल 13 सेक्टर बनाए गए हैं। बताया गया कि आज अपराह्न 12-30 बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। मतदान दलों को निर्धारित बूथों तक भेजने के लिए 52 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले के मगरलोड विकासखण्ड में स्थित 163 मतदान केन्द्रों में शुक्रवार 31 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा। इसके पश्चात् बूथ में ही मतपेटियों में प्राप्त वोटों की गणना मतदान दलों के द्वारा की जाएगी। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान नगरी विकासखण्ड में आगामी तीन फरवरी को सम्पन्न होगा।