मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

187

आरोपी के कब्जे से 11 पौवा देशी प्लेन शराब 14 पौवा देशी मशाला एवं बिकी रकम 250/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी | इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति ग्राम भोथा पुल के पास अवैध रूप से शराब बिकी कर रहा है कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम भोथा पुल के पास संदेही यक्ष कुमार ध्रुव पिता संतराम ध्रुव उम्र 23 साल निवासी देवपुर थाना अर्जुनी जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 11 पौवा देशी प्लेन शराब 14 पौवा देशी मशाला एवं बिकी रकम 250/- रूपये जप्त थाना मगरलोड में अप.क्रमांक 161 / 22 धारा 34 ( 1 ) ( ब ) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत,सउनि.धनीराम नेताम आर. गोविंदा घृतलहरे एंव सैनिक महेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।