
धमतरी | शहरवासियों के लिए खुशखबरी! महापौर श्री रामू रोहरा के निर्देश पर अब धमतरी शहर में मकई चौक से लेकर गोल बाजार तक हर रात 10 बजे से “चौपाटी” का आयोजन किया जाएगा, जहां गुपचुप, आइसक्रीम, भेल, जूस समेत विभिन्न ठेले लगाए जाएंगे। इस चौपाटी का उद्देश्य है शहरवासियों को रात्रि में एक सुरक्षित, स्वच्छ और आनंददायक वातावरण प्रदान करना, साथ ही स्थानीय छोटे व्यवसायियों को व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराना। महापौर और आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता, ट्रैफिक और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम नियमित निरीक्षण कर इस व्यवस्था को बनाए रखेगा। शहर की पहचान बनने जा रही यह रात्रिकालीन चौपाटी न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक नया आकर्षण होगी, बल्कि धमतरी की नाइट लाइफ को भी नया आयाम देगी।