
धमतरी | श्रम विभाग द्वारा कमजोर आय के तबके और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए धमतरी के मकई गार्डन में मात्र ₹5 में पौष्टिक और स्वादिष्ट थाली की सुविधा प्रारंभ की गई है, जहां सुबह से ही लोग आकर यहां भरपेट भोजन कर रहे है, वही भोजन भी सस्ते दर पर मिलने के कारण जेब पर भी भार कम पड़ रहा है। लेकिन समस्या थी तो केवल खुले में भोजन करने की कभी बारिश तो कभी धूप के चलते यहां खाना खाने आने वाले लोगों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता था, ठीक से भोजन भी नहीं कर पाते है। इसके देखते हुए महापौर रामू रोहरा व आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर 2 स्थानों पर शेड का निर्माण किया गया है। बता दे कि मकई चौक के पास बहुतायद संख्या में रोजाना श्रमिकों का जमवाड़ा लगता है, काम की तलाश में दूर दराज से श्रमिक यहां पर आते है। जिन्हें शासन योजना के तहत सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रम विभाग की अन्न श्रम योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को सुलभ मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराना है। इस सेवा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नगर निगम धमतरी द्वारा मकई गार्डन परिसर में दो स्थानों पर छाया की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे लाभार्थी बारिश या तेज धूप में भी आराम से बैठकर भोजन कर सकें। इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि नगर निगम हमेशा से आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील रहा है। योजना के अंतर्गत नगर निगम ने छाया व्यवस्था कर यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति असुविधा में भोजन न करें। आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, उपायुक्त श्री पीसी सार्वा ने भी इस प्रयास को मानवीय पहल बताते हुए कहा कि “यह योजना न केवल भूख मिटाती है, बल्कि आत्मसम्मान के साथ भोजन करने का अवसर भी देती है। निगम द्वारा दी गई सुविधाएं इसका हिस्सा हैं।” नगर निगम धमतरी आगे भी जनहित में इस प्रकार की योजनाओं को सहयोग देने हेतु प्रतिबद्ध है।