मंडल सेक्टर कमेटी पुनर्गठन के लिए शहर कांग्रेस 02 की संगठनात्मक बैठक

8

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस क़ी आवाज तभी प्रभावशाली होगी जब हमारे कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे :- नीशू चंद्राकर

 धमतरी | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त और सक्रिय बनाने की रणनीति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर 02 द्वारा राजीव भवन मे एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे मुख्य रूप से मंडल, सेक्टर कमेटी पुनर्गठन प्रभारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर कांग्रेस 02 में मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का शीघ्र गठन कर संगठन की पकड़ को जमीनी स्तर तक मजबूत करना रहा। नीशू चंद्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की आवाज़ तभी प्रभावशाली होगी जब हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर पंचायत, हर वार्ड तक संगठित और सक्रिय रहेंगे। मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन से यह सुनिश्चित होगा कि संगठन की पकड़ प्रत्येक वार्ड, गांव और बूथ तक हो. आज विष्णु देव साय की सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं. विपक्ष में होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच सरकार की नाकामियों को उजागर करें. बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर 02 के बीस वार्डो को 2 मंडल/जोन एवं 7 सेक्टर मे विभाजित कर वार्ड स्तर में बैठक लेकर कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक मे नीशू चंद्राकर प्रभारी मंडल सेक्टर पुनर्गठन, मोहन लालवानी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विपिन साहू पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश लाल, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, विजय प्रकाश जैन, नज़ीर अली सिद्धिक़, पार्षद पूर्णिमा रजक, उमा भागी ध्रुव, विक्रांत शर्मा, अंबर चंद्राकर, गौतम वाधवानी, कुशल देवांगन, गुड्डा दीवान, राहुल बख्तानी, रेहान विरानी, दीपक साहू, श्रवण साहू, रामनाथ यादव, तिलक सोनकर, वीरू महाजन, गजानंद रज़क, प्रवीण साहू, घनाराम सोनी, दिनेश रामटेके, मोहन ध्रुव, गीतराम सिन्हा, कुलेश्वर देवांगन, आशुतोष खरे, नमन बंजारे, सूरज पासवान, सलीम रिज़वी, ईश्वर लाल सिन्हा, रवि सोनी, हर्ष सोनी, रवि यादव, श्रीकांत तिवारी, डिम्पल सिन्हा, अमित बाघमारिया, पवन यादव, सलीम रिज़वी, मिथलेश साहू, यश यादव, रानी मिनपाल, शेख सोहेल, राकेश मौर्या, मानिक साहू, रुद्रा साहू, चंदू बंजारे, रफीक अहमद, डग्गी पंजवानी, अनिल यादव सोमन गजेंन्द्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।