
धमतरी का विकास नजर नहीं आ रहा है तो आंखों का इलाज कराए कांग्रेसी-महेंद्र पंडित
धमतरी | धमतरी नगर निगम में कांग्रेसियों का प्रदर्शन हास्यास्पद है,जिन जागरूक नगरवासियों ने घोटाले और भ्रष्टाचार की सजा के तहत इन्हें निगम से बाहर का दरवाजा दिखाया ही नहीं दिखाया बल्कि नगर निगम में कांग्रेस का सफाया कर इकाई के आंकड़े में पहुंचा दिया , वहीं आज कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत का उदाहरण मात्र है दूसरी ओर मुझे ये लगता है इन कांग्रेसियों को धमतरी का विकास दिखाई नहीं दे रहा है तो इन्हें अब धमतरी में भी अच्छी स्तर के नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है उनके पास जाकर अपनी आंखों का इलाज करवाना चाहिए या फिर धमतरी नगर निगम में भाजपा नित सरकार द्वारा धमतरी के होते सर्वांगीण विकास से घबरा गए है कि हमारा रास्ता सदा के लिए साफ हो गया है