भोयना में ढाबा विवाद में तीन युवकों की हत्या, विधायक ओंकार साहू पहुंचे जिला अस्पताल — लापरवाहियों पर जताई कड़ी नाराज़गी

74

 धमतरी  | शहर से लगे भोयना ग्राम के एक ढाबे में रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक ढाबे पर खाना खाने गए थे, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उनकी जान चली गई। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन परिजनों के अनुसार पोस्टमॉर्टम में अनावश्यक देरी हो रही थी। यह जानकारी मिलने पर धमतरी विधायक ओंकार साहू तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। और हॉस्पिटल प्रशासन से तत्काल पोस्टमार्टम करवाया साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए विधायक साहू ने कई गंभीर लापरवाहियां पाईं। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला अस्पताल अब प्राइवेट अस्पतालों का रिफर सेंटर बन गया है। मरीजों ने शिकायत की कि एक नर्स और वड़बाय द्वारा उन्हें शिवनंदा अस्पताल सोनोग्राफी के लिए भेजा जाता है, जहां 3000 रुपये की मांग की गई है। इस मामले में 500 रुपये बाकी होने के कारण रिपोर्ट शिवनंदा हॉस्पिटल से उस मरीज को नहीं दी गई। विधायक ने अस्पताल के शौचालय की बदहाल स्थिति पर भी फटकार लगाई । वहां न तो सफ़ाई है, न ही उपयोग के लिए पानी बाल्टी और जग उपलब्ध हैं। मरीजों ने यह भी बताया कि अस्पताल में भोजन व्यवस्था वेज और नॉनवेज (अंडा) एक ही बर्तनों बनाकर परोसा जाता है, जिससे शाकाहारी मरीजों को परेशानी हो रही है। विधायक ओंकार साहू ने इस अव्यवस्था पर सुधार करने के लिये निर्देषित किया |

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि मरीजों को गंदे बेडशीट पर सुलाया जा रहा है, जबकि अस्पताल प्रशासन के पास पर्याप्त स्वच्छ बेडशीट उपलब्ध हैं। विधायक साहू को जानकारी मिली की यहां गंभीर लापरवाही है सुरक्षा व्यवस्था ढीली है हॉस्पिटल में शिफ्ट वाइस कुल 25 गार्डों की ड्यूटी होनी चाहिए, लेकिन भर्ती अधूरी है। कुछ गार्ड ड्यूटी के समय नशे की हालत में पाए जाते हैं। कुछ गार्ड महीने में एक दिन ड्यूटी कर पूरे महीने की उपस्थिति भरकर वेतन निकाल लेते हैं। जिससे हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं | साथ ही हॉस्पिटल के अटेंडेंस बोर्ड में लापरवाही पायी गई डॉक्टरों व कर्मचारीयो उपस्थिति बोर्ड कई महीनों से अपडेट नहीं हुआ है।विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और जिला अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से तत्काल सुधार और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए |