
धमतरी | राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री घनश्याम साहू अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत भोथली अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके एवं विशेष अतिथि पुरुषोत्तम साहू ,सोना राम साहू, चैनू राम धृतलहरे, राम जी टंडन, जगेश्वर कुमार साहू, श्रीमती बेदु बाई साहू थे ।
मुख्य अतिथि के द्वारा माॅ भारती,महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान राज्य गीत गाया गया ।तथा कतार बद्ध होकर नारा लगाते हुए व गीत गाते हुए पूरे ग्राम के गलियों का भ्रमण किया गया। श्री राम चौक ,ग्राम पंचायत ,सोसायटी, एवं प्रमुख चौक चौराहों पर भी ध्वजारोहण किया गया। शिशु मंदिर के विद्यार्थी रानी लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह ,छत्तीसगढ़ महतारी ,महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, के रूप में आकर्षक मेकअप किया गया ।बैंड बाजा की धुन पर विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे ।इस रैली व ध्वजारोहण में विद्यालय के रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन एल एन साहू राकेश साहू धनंजय सोनकर एलएन शांडिल्य गोविंद सिन्हा डोमन ध्रुव विनोदशध्रुव गोपेश साहू गोविंद सिन्हा डोमन ध्रुव विनोद ध्रुव, महेंद्र साहू,मंजूषा साहू रेखा देहारी दीप्ति शुक्ला स्वाति सोरी दुर्गा साहू किशोरी कश्यप विमला साहू लखन्तीन तथा विद्यालय के रा से यो स्वयंसेवक स्काउट गाइड के छात्र छात्राएँ व ग्रामीण जन उपस्थित थे सभी को मिष्ठान का वितरण किया।