भोथली विद्यालय द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान व रंगोली प्रतियोगिता

111

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

धमतरी | जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेई के आदेश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम दुलेश्वरी, युक्ति ,यूरेखा ,योगमाया द्वितीय पायल डामिन तृतीय स्थान उमेश्वरी ,तुलसी रहे ।प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा बड़े ही आकर्षक सुंदर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसे लोगों द्वारा काफी सराहना की गई रंगोली के माध्यम से जन जागरूकता की गई है

कि आप अपने कीमती वोट का प्रयोग मतदान के दिन जरूर करें तथा मतदान केंद्र जाने हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करें ।इसी संबंध में ग्राम भोथली में रैली निकाल कर नारा लगाते हुए गीत गाते हुए लोगों को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ .मंजूषा साहू ,खेल शिक्षक गोपेश साहू व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं एन एसणएस स्वयंसेवक, स्काउट गाइड तथा अन्य विद्यार्थी गणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया विजयी प्रतिभागियों को इनाम भी वितरण किया गया। तथा जन जागरूकता हेतु पोस्टकार्ड लिखकर छात्र-छात्राओं ने अपनी दादी दादा माता-पिता नानी नाना एवं अन्य परिचितों को वोट देने हेतु अपील की गई ।