भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने समाज प्रमुखों से किया सीधा संवाद

121

कबीर समाज को दी 40 लाख रूपये की मंजूरी, समाज ने जताया मुख्यमंत्री का अभार

धमतरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बीते दिनों धमतरी विधानसभा के भटगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के आमजनों के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुखों से सीधे संवाद कर उनकी मांगों, समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ संत संगठन कबीर समाज के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखते हुए कबीर संस्थान धमतरी और देवपुर वाचनालय में फर्नीचर स्ट्रक्चर एवं साहित्य, कबीर संस्थान धमतरी के सौंदर्यीकरण भवन विस्तार एवं स्वागत गेट, कबीर आश्रम सेंचुवा में सत्संग शेड निर्माण, कबीर आश्रम कलारतराई संत निवास भवन और कबीर आश्रम सेमरा में भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त कार्यों के लिए कुल 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।

मांग पूरी होने पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संत संगठन, श्री रविकर साहेब ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हमारे द्वारा जिले के कबीर आश्रम के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण की मांग की गयी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए मंजूरी दी। संत श्री रविकर दास ने कहा कि कबीरदास जी ऐसे महापुरूष हुए, जिन्होंने समाज को जागृत करते हुए समाज में व्याप्त बुराईयां पर प्रहार किया और समाज को मानवता का संदेश दिया। उनका मूलमंत्र है, ’’जीव, दया और आत्मपूजा कहहिं कबीर धर्म दूजा।’’ मांग पूरी करने पर कबीर विश्व शांति मिशन की ओर से पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर संत श्री रामेश्वर साहेब, श्री विजय साहेब, श्री शोधकर साहेब, श्री हेमेंद्र साहेब, श्री बोधकर साहेब, श्री लखन साहेब, साध्वी सीमा, समस्टी, संतुष्टि सहित श्री चेतनलाल यदु, श्री रेमन दास, श्री गणराज सिन्हा और रेवाराम उपस्थित थे।