भूपेश सरकार में रेप, लूट व रेत का अवैध उत्खनन तेजी से बढ़ा: चुन्नीलाल लाल 

255

मगरलोड। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू का गौरव ग्राम मेघा में आगमन हुआ। भाजपा कार्यकताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। उन्होंने मेघा के भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं की बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है । कम समय में देशवासियों के हित में सबसे अहम फैसले लिए है ।

सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करने भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है। सांसद चुन्नीलाल साहू ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से रेप, लूट की घटनाएं व रेत का अवैध उत्खनन बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, एवं बाड़ी तथा गोठान व गोधन न्याय योजना फिसड्डी साबित हो रही है। कांग्रेस ने  झूठे वादे कर सत्ता हासिल की है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू, संतोष सोनी महामंत्री, विरेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि, धर्मेंद्र साहू महामंत्री युवामोर्चा, प्रीत देवांगन, नंदनी लेखराम साहू, सोहद्रा टंडन, फलेश्वरी ध्रुव, डोमार साहू, पदुमलाल साहू, लता साहू, विद्या पूर्णानन्द पटेल, देवनाथ साहू पंच, डोमेंद्र सिन्हा ,युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे |