भीषण गर्मी के चलते यातायात अधिकारी एवं कर्मचारियों को बॉटल एवं चश्मा का वितरण

48

बैंक आफ बड़ौदा से पानी बॉटल एवं अरवां एवं उसना राइस मिल एसोसिएशन से सौजन्य प्राप्त चश्मा का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात अधिकारी कर्मचारियों को किया गया वितरण, पुलिस अधीक्षक ने बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर एवं अरवां एवं उसना राइस मिल एसोसिएशन का किया धन्यवाद ज्ञापित

धमतरी | छत्तीसगढ़ सहित,धमतरी शहर में भीषण गर्मी चल रही है,इस भीषण गर्मी और धुप में भी यातायात अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा अपने कर्तव्यों का बखुबी से पालन कर शहर के यातायात व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है।

यातायात पुलिस कर्मियों को ऐसे धुप में ड्यूटी करते हुए देख बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक भबानी शंकर परिदा द्वारा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय से सौजन्य मुलाकात कर यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी /कर्मचारियों को गर्मी में उन्हें ठंडे पानी की राहत देने के उद्देश्य से ड्यूटी के दौरान ठंडा पानी रखने वाटर बॉटल एवं अरवां राइस मिल एसोसिएशन एवं उसना राइस मिल एसोसिएशन ने धूप एवं धुल से बचाव हेतु सनग्लास चश्मा सौजन्य भेंट किये हैं,जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को बॉटल एवं चश्मा का वितरण किया गया।पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा एवं अरवां राइस मिल एसोसिएशन एवं उसना राइस मिल एसोसिएशन द्वारा किये गये इस हितकारी एवं सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।