
धमतरी | रिसाली भिलाई मे स्थित सेंट थॉमस कालेज मे अध्ययनरत रसायनशास्त्र एमएससी के 20विघार्थियो ने प्राध्यापक अरविंद साहू व चन्दा वर्मा के नेतृत्व मे शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान धमतरीनगरनिगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ग्राम अर्जुनी धमतरी के पीबीएस आयल मिल पहुंच कर स्टडी और अवलोकन किया कि तरह पानी फिल्टर किया जाता है।आयल कैसे तैयार होता है। सेंट थॉमस कालेज भिलाई के 20विघायार्थी गुरुवार को धमतरी मे नगरनिगम द्वारा संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे जहां सब इंजिनियर लोमश देवांगन, पानी जांच कर्ता श्री खान ने नहर पानी प्लांट मे कैसे पहुंचता है।फिर मे किस तरह पानी को फिल्टर किया है की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। विघार्थियों से मिले महापौर नगरनिगम महापौर रामू रोहरा विद्यार्थियो के आग्रह पर प्लांट पहुंचे। महापौर श्री रोहरा छात्र-छात्राओ से कहा कि अच्छा लगाआप लोग धमतरी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखने के लिए आए। नहर से प्राप्त पानी को शुध्द कर शहर के 40वार्डो मे घरो तक पीने के लिए पहुचा रहे हैं । बाजू मे और प्लांट तैयार हो रहा है।महापौर ने मुजगहन मे बन रहे संयंत्र के बारे कहा कि शहर निकले वाले गंदा व बरसाती पानी साफ कर उघोग के लिये दिया जायेगा। महापौर ने सभी विघार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। पीबीएस आयल फैक्टी देखकर खुश हुए विघार्थी धमतरी के ग्राम अर्जुनी मे स्थित पीबीएस आयल मिल पहुंचे सेंट थॉमस कालेज भिलाई के विघार्थी प्रोसेसिंग को देखकर काफी खुश हुए। कालेज के छात्र, छात्राओं को प्रबंधन की ओर से पूरी जानकर दी गई।