भा ज पा आर टी आई प्रकोष्ठ द्वारा वार्ड में फलदार वृक्षारोपण एवं स्वक्षता अभियान

420

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह में बासपारा वार्ड मराठा पारा वार्ड में आर टी आई प्रकोष्ठ द्वारा वार्ड में फलदार वृक्षारोपण कर स्वक्षता अभियान चलाया गया धमतरी शहर मंडल के अध्यक्ष श्री विजय साहू जी ने कहा कि पेड़ हमारी माँ है जो खुद कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण कर हमे आक्सीजन देती है कड़ी धूप में हमे छाया प्रदान करती है जिस प्रकार माँ अनेक तकलीफ सहन करने पर भी अपने बच्चे को हमेशा खुश रखती है उसी प्रकार पेड़ है हम सबको अपने जीवन काल मे काम से कम 15-20 पेड़ लगाना चाहिए.


महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा जब अभी कोरोना काल आया था उस समय सब ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे ऑक्सीजन की कमी से लोगो की जान जा।रही थी प्राकृतिक हमे यही संदेश दिया कि हम सब अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगायेऔर आगे भविष्य में इस प्रकार की स्थिती निर्मित ना हो


इस मौके पर स्वक्षता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शिवदत्त उपाध्याय जी,आर टी आई प्रकोष्ट से विजय ठाकुर,सौरभ मिश्रा,पार्षद मिथलेश सिन्हा,श्रीमती कल्पना रणसिंग ,बूथ अध्यक्ष साकेत यादव,श्री मति निर्मला,श्रीमती दूबे,भागवत यादव,विनोद रॉव रणसिंग,नीरज जगताप,अर्जुन घाडगे वार्डवाशी गण तथा भाजपा के जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे