
धमतरी । आजादी के 75 वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे के आव्हान पर धमतरी में जिला एनएसयूआई के द्वारा तिरंगा मोटर सायकल यात्रा निकाली गई,जो की राजीव भवन से मकई चौक, अर्जुनी चौक,बिलाईमाता,गौरवपथ होते हुए राजीव भवन में समापन किया गया।
प्रदेश एनएसयूआई महासचिव गौतम वाधवानी ने कहा भारत देश को आजादी दिलाने में बड़े बड़े वीर सपूतों ने अपने जान न्यौछावर की, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरूजी ने ही के दिन प्रथम राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा देश के लाल किले में लहराया था,आज हमारे लिए गौरव का दिन है ।
प्रदेश महासचिव जलील अहमद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास आजादी के पहले से है ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि आजादी के 75 वी वर्षग