भारत विश्व का सबसे युवा देश, इसकी प्रगति में भी युवा पीढ़ी का सबसे अहम योगदान- पँ राजेश शर्मा

74

धमतरी में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय एवं छ ग राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस तरह की प्रतियोगिताओं से स्थानीय कुश्ती और खिलाड़ियों को न सिर्फ सीखने को काफी कुछ मिलता है बल्कि उनका उत्साह और मनोबल भी बढ़ता है, बड़ी प्रतियोगिताओं के होने से युवाओं का खेल की तरफ रुझान भी बढ़ता है और खेल के क्षेत्र को दिशा भी मिलती है।समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा रहे, मुख्य अतिथि के हाथों खिलाड़ियों का मंच पर सम्मान किया गया।

राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि सम्माननीय पंडित राजेश शर्मा जी ने कहा युवा वह पीढ़ी है जिसके मजबूत कंधों पर ही देश का #भविष्य टिका होता है। किसी राष्ट्र की प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान युवाशक्ति का ही होता हैं जो ऊर्जा,धैर्य और साहस के सम्मिश्रण से राष्ट्रनिर्माण में सतत लगे रहते हैं।

पँ राजेश शर्मा ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है और देश की प्रगति में भी इसी कारण युव पीढ़ी का बड़ा योगदान है।

भाजपा ने ही भारत मे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का आंदोलन शुरू किया था और अब महिला आरक्षण भी मोदी जी ने लाया, अब देश के विकास में नारी शक्ति का एक्स्ट्रा बूस्ट अप मिलेगा।