नई दिल्ली| भारत में कोराना महामारी का संक्रमण कम होता दिख रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 44,684 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. वहीं 520 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में छठे नंबर पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 87 लाख 73 हजार हो गई हैं, वहीं अब तक एक लाख 29 हजार 188 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.