Home National भारत ने बैन किए ऐप्स तो भड़का चीन, कहा- सुरक्षा का बहाना...

भारत ने बैन किए ऐप्स तो भड़का चीन, कहा- सुरक्षा का बहाना न बनाए

नई दिल्ली | चीन ने भारत के चीनी ऐप बैन करने के फैसले को लेकर आपत्ति जाहिर की है. भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीनी मूल के 43 ऐप बैन कर दिए थे. चीन ने भारत के इस कदम को विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करार दिया है. लद्दाख में मई महीने में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से ये चौथी बार है जब भारत ने चीनी मूल के ऐप पर बैन लगाया है.

अब तक, भारत करीब 267 चीनी ऐप पर बैन लगा चुका है. भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, चीन से जुड़े मोबाइल ऐप्स को बैन करने के लिए भारत लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा का सहारा ले रहा है. इसका हम कड़ा विरोध करते हैं. जी ने भारत से चीनी ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए कहा है कि ये कदम विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष चीन समेत सभी देशों के लिए बिना भेदभाव के बाजार में पहुंच सुनिश्चित करेगा और विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करने वाले कदमों को वापस लेगा.जी ने कहा, चीन की सरकार ने लगातार दोहराया है कि चीनी कंपनियां अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें और कानून और नैतिकता के दायरे में रहते हुए ऑपरेट करें.

error: Content is protected !!
Exit mobile version