Home Latest भारत को जानो” विषय पर आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा के पुरुस्कार वितरण

भारत को जानो” विषय पर आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा के पुरुस्कार वितरण

धमतरी  l विद्याकुंज इंग्लिश स्कूल लोहरसी में निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ब्लॉक के सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। बैठक उपरांत संगठन द्वारा जिला स्तर पर कक्षा 6वीं से 12वीं स्तर तक के छात्रों के लिए आयोजित “भारत को जानो” विषय पर आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा के पुरुस्कार वितरण किया गया। जो निम्नानुसार है।

कक्षा 6वी स्तर पर प्रथम स्थान पर कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद की छात्रा कु.आराध्या साहू, द्वितीय स्थान पर टैलेंट स्कूल की कु.सुहाना मीनपाल एवं तृतीय स्थान पर विजडम स्कूल कु. लिशा यदु ,कक्षा सातवीं स्तर पर प्रथम स्थान पर सेंट जेवियर स्कूल की कु.आरुषी नाग.द्वितीय स्थान पर ऋग्वेद स्कूल से कु . रश्मि नेताम, एवं तृतीय स्थान पर विद्याकुंज स्कूल से कु. रुचिका साहू आठवीं स्तर पर प्रथम स्थान पर डी पी एस सांकरा की सान्वी गुप्ता द्वितीय स्थान पर नूतन इंग्लिश स्कूल के लिनेश पवार तृतीय वन्देमातरम स्कूल के कु.प्राची सिंग राजपूत नवमी कक्षा स्तर पर प्रथम कु.साक्षी कुम्भज द्वितीय स्थान पर मैनेनाइट इंग्लिश स्कूल के जीवेश पांडेय ,तृतीय सेंटमेरी स्कूल की कु.ईशा देवांगन,दसवीं कक्षा स्तर पर प्रथम बी. एस. आर्य स्कूल अमलीडीह की की कु.अंजली सोनवानी, द्वितीय विजडम एकेडमी स्कूल से प्रतीक साहू, तृतीय किरण पब्लिक स्कूल कुरूद पंकज साहू ग्यारहवीं कक्षा स्तर पर प्रथम सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल कु.अनुरंजनी जाधव,द्वितीय ज्ञान अमृत स्कूल से कु.स्वेच्छा चौहान तृतीय गैलेक्सी स्कूल कुरूद देवेंद्र कुमार ,बारहवीं कक्षा स्तर पर प्रथम सैटमेरी स्कूल की कु,.आकृति चौधरी, द्वितीय स्थान पर ग्लैक्सी स्कूल कुरूद की कु.चांदनी किरण एवं तृतीय स्थान पर ओरेकल स्कूल धमतरी से कु.पायल साहू ने प्राप्त किया। चयनित सभी छात्र छात्राओं को विद्याकुंज स्कूल लोहरसी में सम्मानित किया गया । विभिन्न स्कूलों के 21 छात्र छात्राओं इस परीक्षा में अपना स्थान बनाया। छठवीं से लेकर 12 वी तक के सभी कक्षा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्रो को 5100/_ द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्रों को 3100/_ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओ को 1100/_रुपए की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा पुरुस्कार प्राप्त सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर संगठन के पदाधिकारी सभी सदस्य पालकगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version