भारतीय राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल पहुंचे छत्तीसगढ़ राहुल जी के राजीव युवा सम्मेलन से जुड़ेंगे

83

रायपुर।। वर्तमान मे जैसे ही विधानसभा चुनाव पास आते जा रही है बड़े-बड़े दिग्गजों का आना-जाना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ी सियासत की वह गली आ रहा है जिससे चुनाव का माहौल बदलता है कई समीकरण बदलता है। चुनाव के ऐसे माहौल में समीकरण को कांग्रेसमय बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल रायपुर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। 2018 के चुनाव में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने जीत का बिगुल फूंक दिया था। पूरे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने 7 लाख सदस्यों के साथ राज्य के प्रत्येक बूथ पर सहयोग लेकर कांग्रेस जीतने का संकल्प लेने का कार्य किया। आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा कांग्रेस का गढ़ है छत्तीसगढ़। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा कि वह निरंतर जिस तरह से विपक्ष के वह भूमिका निभाते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए सत्ता का अहंकार जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हो गया है उसको खत्म करने का समय आ गया है। महा गठबंधन कर इंडिया का जो निर्माण राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ है उसमें भी संकल्प लिया गया है कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और अपनों का भारत बनाने के लिए पूरा इंडिया संकल्पित है और जल्द ही चुनाव में हम जीत हासिल कर नए भारत का निर्माण पुनः करने जा रहे हैं।

एक तपस्वी पंडित की भूमिका निभाते हुए राहुल गांधी का जो संकल्प है वह निरंतर आगे बढ़ रहा है पुणे भारत के निर्माण में एक नया इतिहास इंडिया लिखने जा रही है। युवाओं को अंधकार में रखने वाली निकम्मी केंद्र की सरकार पहले 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही।

कहां है वो 2 करोड़ रोजगार वाले, लाखों में नही सिर्फ हजारों में बताइए, कहां है वो नौकरी वाले

अब भाजपा को सत्ता को लेकर अपने आप को भूल जाना चाहिए की दुबारा उन्हे केंद्र में जगह मिलेगी 75 पार करते हुए नए रिकॉर्ड की ओर हम अग्रसर है और जल्द ही सभी को इसका परिणाम भी मिल जायेगी।