महावीर धमतरी | जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जैन संगठना की महिला शाखा द्वारा आज पुलिस एवं सफाई कर्मियों को पुरानी कृषि उपज मंडी सब्जी बाजार में मठा बिस्किट आदि का वितरण किया गया इस दौरान विशेष रूप से सूर्या लुंकड वंदना चौरड़िया सुषमा चोपड़ा गौरी लोढ़ा ज्योति पारख सुमित जैन आदि उपस्थित रहे