भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर रंजना साहू कर रहीं धुआंधार प्रचार,बूथों पर जाकर कर रही पार्टी की जीत सुनिश्चित

220

कांग्रेस के चार साल के कुशासन की होगी कड़ी हार और भाजपा की होगी प्रचंड जीत – रंजना साहू

भानुप्रतापपुर  । उपचुनाव को लेकर प्रचार काफी तेज हो गया है,भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता शक्तिकेन्द्र से लेकर बूथों में काम कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने मेहनत कर रहे हैं, इन सब के मध्य धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू लगातार भानुप्रतापपुर प्रवास पर हैं, जहां विभिन्न मंडलों के अलग अलग शक्तिकेंद्र और बूथ में जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धुआंधार प्रचार कर रही हैं, रविवार को काटागांव एवं ग्राम भोथा में शक्तिकेंद्र की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मूलमंत्र दिए, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के 4 साल के कुशासन को जनता देख चुकी है जहां लगातार अपराध की घटनाएं सामने आती है कांग्रेस के संरक्षण में यहां के गुंडों ने अपराध करने की कई कीर्तिमान स्थापित की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिलता था आज आमजन उससे वंचित हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो, चाहे वह स्मार्ट कार्ड के माध्यम से निशुल्क इलाज की सुविधा हो चाहे वह तीर्थ यात्रा योजना।

इस कांग्रेस की लबरी सरकार ने जनता से सिर्फ छल किया है, झूठ बोल कर सत्ता में आकर लगातार जनता की भावनाओं से खेलने का काम किया है, शराबबंदी जैसे विभिन्न झूठे वादे इन्होंने की और आज देखने को मिलता है कि जगह-जगह शराब बेचने के लिए खोलते हैं, इनकी दोहरी मानसिकता जनता को झूठ बोलना, चुनावी वादे करना इस चीज को जनता पहचान चुकी है। कांग्रेस की 4 साल के कुशासन की अब कड़ी हार होने वाली है और जनता ने भाजपा को प्रचंड जीत देने का मन बना लिया, उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी के साथ शिवदत्त उपाध्याय, प्रीतम साहू, आनंद मेश्राम, सहित बूथ समिति के अंजोरी जैन, घनश्याम जैन, धर्मराज जैन, अमरचंद, राम रतन, जयंती नेवरा, कुणाल सिन्हा, मुकेश मेहरा, पवन जैन दुखीराम बघेल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।