भाजयुमो ने किया रोजगार कार्यालय का घेराव,दफ्तर में की तालाबंदी,जमकर किया विरोध प्रदर्शन

194

बैरिकेड फांद कर रोजगार दफ्तर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ता,कर दी तालाबंदी, सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने लिया आंदोलन में भाग

युवाओं का बावन महीने का बेरोजगारी भत्ता खा गई है कांग्रेस सरकार – उपकार चंद्राकर

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगने का कार्य किया जा रहा है – रामू रोहरा

भूपेश सरकार के जटिल नियमों से शिक्षित बेरोजगारों को भी नहीं मिल पा रहा बेरोजगारी भत्ता – महेंद्र पंडित.

धमतरी l राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगारों को अप्रैल माह से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने किया जिसपर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य सरकार को घेरने और पूरे पांच वर्ष का बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया है जिसमें हर जिलों में रोजगार कार्यालय का घेराव किया जा रहा है उसी कड़ी में धमतरी में भी गुरुवार को हजारों की संख्या में युवाओं द्वारा रोजगार कार्यालय का घेराव कर दफ्तर में तालाबंदी करने का प्रयास किया गया,सरकार के खिलाफ युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया तो वहीं उपस्थित भारी पुलिस बल से युवाओं की झूमाझटकी भी हुई,युवाओं में राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया,पुलिस की तमाम व्यवस्था के बावजूद बैरिकेड फांद रोजगार कार्यालय पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ता और तालाबंदी की,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में भाजपा जिला अध्यक्ष,जनप्रतिनिधियों सहित हज़ारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया,उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकरने कहा की बजट में बेरोजगारी भत्ता देने की जो घोषणा भूपेश बघेल सरकार ने किए हैं वह बचे हुए 6 माह में ना तो इनकी औपचारिकता पूर्ण कर पाएंगे और ना कोई नियम और कानून ही बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े इसलिए नए नियम कानून स्वयं बना रही है प्रति परिवार छह लाख से नीचे की आय को गरीबी रेखा की आय मानी जाती है परंतु उन्होंने बेरोजगारी भत्ता में ढाई लाख की सीमा निर्धारित करके बेरोजगारों की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल लोगों को ठगने की घोषणा है,प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं के बावन माह का बेरोजगारी भत्ता डकार गई है।
वहीं प्रदेश मंत्री रामू रोहरा. ने कहा प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा पहले तो बेरोजगारों के झूठे आंकड़े जनता के सामने प्रस्तुत किए गए और उसके बाद लाखों नौकरी के झूठे फ्लेक्स छपवा कर जनता का भद्दा मजाक उड़ाया गया,और उसके बाद जब प्रदेश के ईव इनके किये घोषणा बेरोजगारी भत्ता की मांग करने सड़कों पर निकले तो उनके साथ सरकार का ऐसा मजाक किया गया जो अक्षम्य है,सरकार की नीति से प्रदेश का एक एक युवा और नौजवान परेशान है और इन युवाओं ने अब ठान लिया है कि प्रदेश की इस भ्रष्ट और झूठी सरकार को बाहर का रास्ता दिखा कर सत्ता से निकालेंगे।


वहीं महेंद्र पंडित. ने कहा सरकार जानबूझकर इतनी जटिल प्रक्रिया बेरोजगार युवाओं पर थोपी है ताकि उन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए कोई पात्र ना बन पाए और किसी को भी बेरोजगारी भत्ता देने की जरूरत ना पड़े,और उनके इस जटिल नियमों के चलते शिक्षित बेरोजगारों को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा है जो बेजड़ शर्मनाक बात है,आज प्रदेश के शिक्षित युवाओं को दर बदर भटकने को मजबूर करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने लोगों को जबरन लाइनों में खड़ा कर उनका मजाक बना रही है,इनके कार्यालयों की व्यवस्था इतनी लचर है कि लोगों को घण्टों लाइन में खड़े रहना पड़ता है उसके बावजूद बिना पंजीयन कराए ही युवाओं को लौटना पड़ता है यह सरकार युवाओं के साथ सिर्फ भद्दा मजाक कर रही है जिसका परिणाम आने वाले समय में इस सरकार को भुगतना पड़ेगा,युवाओं की आह ले रही इस सरकार को युवा ही बाहर का रास्ता दिखाएंगे शामिल हुए प्रदेश मंत्री रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित महेश्वरी हेमलता शर्मा अर्चना चौबे प्रभारी विपिन चंद्राकर अनमोल तिवारी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा महेंद्र पंडित विजय साहू अखिलेश सोनकर निलेश लुनिया कीर्तन मिनपाल निखिल साहू चंद्रकला पटेल चेतन साहू अविनाश दुबे देवेश अग्रवाल पार्षद श्यामा साहू सुशीला तिवारी नीलू डागा मिथिलेश सिन्हा रितेश अज्जू हेमंत बंजारे मोनिका देवांगन सरिता एसआई श्यामलाल नेताम कन्या संयोजिका जिज्ञासा सिन्हा गायत्री सोनी जय हिंदुजा कैलाश सोनकर शुभम यदु अनुराग चंद्राकर वेद साहू धन्नू साहू बसंत साहू उमेश सिन्हा उमेश यादव सूरज शर्मा रिकी यादव दौलत वाधवानी कोमल यादव शैलेंद्र साहू उमेश नामदेव सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे