
बारिश के अभाव मे पिछड गई बोआई,खेत सुखकर पडी दरारे ,ईश्वर से प्रार्थना कर भाजयुमो ने कराया यज्ञ
जय-विजय ने कहा फसल बचाने अविलंब सिचाई के लिए पानी दे सरकार
बिजली ,बीज,खाद, के बाद रूठे वर्षा ने किसानों के माथे पर खींची चितां की लकीरे- विजय साहू.
धमतरी । बरसात के मौसम को आए हुए 1 माह लगभग गुजर चुके हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में बारिश ना होने से किसानों द्वारा खेतों में बुवाई का समय पिछड़ चुका है जिस क्षेत्र में ट्यूबवेल की सुविधा नहीं है वहां लाई चोपी पद्धति से की गई बोनी मे बीज ना उग कर पानी के अभाव में मरने की स्थिति में आ गए हैं
वही रोक लगाने हेतु मताई भी नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखने लगी है ऊपर से सिंचित एरिया में बिजली की आंख मिचौली तथा लगातार कटौती उसके बाद हाथ का कृत्रिम संकट तथा कालाबाजारी में अत्यधिक भाव में लेने के लिए मजबूर किसान एवं प्रमाणित बीज का भाव किसानों को परेशान कर रख दिया है इस सब चिंता से मुक्ति देने के लिए अच्छी बारिश को लेकर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदजा ने मोर्चा सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नागेश्वर महादेव मंदिर में भगवान वरुण की पूजा-अर्चना करते हुए यज्ञ हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की कि गांव को समृद्ध बनाने के लिए किसानों के चेहरे में खुशी लाने खेतों में हरियाली की चादर भी बिछाने के लिए अविलंब अच्छी बारिश कराएं जिससे पूरे क्षेत्र में शांति व सुख का प्रादुर्भाव हो वही इस यज्ञ में शामिल होने विशेष रूप से पहुंचे हुए नगर निगम के भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि खाद संकट,प्रमाणित बीज की अनुपलब्धता ऊपर से अच्छी बारिश का ना होना किसानों के लिए गंभीर चिंता का सबब बन गया है ऐसे में माटी पुत्र,अन्नदाता तथा देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसानों को राहत पहुंचाने के लिए शास्त्रों के अनुसार भगवान वरुण को प्रसन्न कर अच्छी बारिश के लिए यज्ञ-हवन आस्था-श्रद्धा से किया जाना, नेक कार्य है इससे निश्चित ही अविलंब राहत की बारिश होगी। वहीं उक्त अनुष्ठान को संपन्न कराने वाले पंडित अजय दुबे ने बताया कि प्राचीन काल से शास्त्रों में यहां विधान दिया गया है कि अच्छी बारिश ना होने पर ऐसे अनुष्ठान संपन्न कराए जाते थे जिसका उदाहरण हमारे पवित्र तीर्थ गोकुल धाम में वरुण यज्ञ पश्चात मूसलाधार बारिश का होना तथा वहां के लोगों के लिए भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उंगली में उठाने की बात का दृष्टांत दिया गया।
उक्त धार्मिक अनुष्ठान मे भाग लेकर आहुति डालने वालो मे नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ,सुशीला तिवारी, ,कुलेश सोनी,अजय देशलहरे,दीपक गजेंद्र, हेमंत बंजारे,प्रकाश सिन्हा, सरिता आसई, शयम लाल नेताम, यशवंत कौशिक सहित अनेक लोग शामिल हुवे।