
धमतरी | कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने बताया कि आज नेशनल हेराल्ड मामले भाजयुमो नेताओं के कांग्रेस भवन का घेराव नाटकीय तौर किया गया मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थानो पर अपना अधिकार जमा लिया हे जब चाहे तब किसी के ऊपर भी छापे मारी करवाई जा रही सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करना कोई नई बात नहीं 2014 से इन संस्थानों का दुरुपयोग चल रहा हे रही बात नेशनल हेराल्ड मामले की तो अभी तक एक रुपए की संपति का हेर फेर नहीं हुआ पर राजनीति से प्रेरित इस मामले में मोदी सरकार अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए पूर्व विधानसभा गुजरात चुनाव 2022 में थे तब भी गांधी परिवार को ईडी ने पचास पचास घंटे पूछताछ कर गुजरात चुनाव में प्रभावित किया अब जब फिर गुजरात में राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी सक्रिय भूमिका में आई हे तब ईडी राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं के ऊपर चार्टशीट समन भेजना चालू कर दिया इससे समझ तो आ गया हे जब भी गुजरात में राहुल गांधी जी सक्रिय होते हे मोदी सरकार ईडी का दुरुपयोग करना प्रारंभ करती है अब भाजयुमो नेताओं को ईडी घेराव करना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार में इलेक्ट्रोल बॉन्ड, भारत माला जमीन घोटाला, अयोध्या जमीन घोटाला बिहार सड़क घोटाला पेपर लीक घोटाला व्यापम घोटाला जैसे तमाम बड़े बड़े घोटाले करने वाले खुले आम घूम रहे हे और ईडी सीबीआई एक जगह छापा नहीं मार रही इस लिए ईडी दफ्तर का भी घेराव भाजयुमो को करना चाहिए।।