
धमतरी | एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने बताया की विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना कर भाजपा और भाजपा की युवा विंग भाजुयमो बेरोजगारों के लिए घड़ियाली आंसु रो रही हे पूर्व वर्ती सरकार जब रमन सिंह की थी तो उस समय वर्ष 2012-13में प्रतिमाह 1000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया वो भी गरीबी रेखा कार्ड में आने वाले यूवाओ को 2वर्ष से भी कम समय तक दिए गए लबरी सरकार की पहचान कराती है वर्ष 2017 आते तक सरकार ने भत्ता ही देना बंद कर दिया |
अब जब यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने गरीबी रेखा कार्ड का प्रतिबंध हटाते हुए सभी योग्य यूवाओ को उनकी 2500का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे रही हे तो भाजयुमो और भाजपाई घड़ियाली आंसू रो कर यूवाओ की महत्ती योजना के ऊपर राजनीति कर रही हे में भाजपा या भाजयुमो से कहना चाहता हु अगर वाकई में आप यूवाओ के हितेशी हे तो सांसदो के कार्यालय का घेराव करे और मोदी सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादे 2करोड़ रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग करे और बेरोजगार पंजीकृत यूवाओ के लिए केंद्र पर बैठी मोदी सरकार से बेरोजगारी भत्ते की मांग करे जिससे हमारे युवा भाईयो को राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनो से बेरोजगारी भत्ता मिले और बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिल सके जबरन किसी सरकार का विरोध करने से पहले अपनी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा अच्छे से कर लेवे हमारे मुख्या भूपेश बघेल जी ने यूवाओ के लिए नई नई योजनाएं जो लाई हे उससे युवा खुश है राजीव युवा मितान योजना बेरोजगारी भत्ता योजना वर्तमान में 58प्रतिशत के हिसाब से नई भर्तियां इससे छत्तीसगढ़ के युवा खुश है।।