
बालोद । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बालोद में “संकल्प से सिद्धि कार्यशाला” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह कार्यशाला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के सेवा, सुशासन, गरीब-कल्याण और आत्मनिर्भरता की दिशा में 11 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को समर्पित रही। इस कार्यक्रम में महापौर श्री रामू रोहरा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितकारी योजनाओं, पारदर्शी प्रशासन और भारत को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महापौर रामू रोहरा जी ने कहा – “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुआ है। यह युग ‘नवभारत के निर्माण’ का युग है, जहाँ गरीब से गरीब व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुका है। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान आज देश को नई दिशा दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि – “हर योजना में अंत्योदय की भावना झलकती है। चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, पीएम आवास योजना हो या आयुष्मान भारत – इन सबने सीधे गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह आह्वान भी किया कि “हर भाजपा कार्यकर्ता, हर जागरूक नागरिक को इस अमृतकाल में एक सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।
कार्यशाला की प्रमुख बातें: कार्यशाला में भाजपा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, जमीनी क्रियान्वयन और आमजन तक लाभ पहुँचाने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने “विकसित भारत के अमृतकाल” को साकार करने का संकल्प लिया। समापन संदेश: महापौर श्री रामू रोहरा जी ने कार्यशाला के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा: “हम सभी को प्रधानमंत्री जी की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर सेवा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना है। यही संकल्प हमें सिद्धि की ओर ले जाएगा।”






