Home Latest भाजपा ने किया जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण

भाजपा ने किया जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

धमतरी ।वेश्विक महामारी के चलते देश भर में 21 दिन के लिये लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है जिसके कारण बहुत से लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिये सरकार तो बहुत से कदम उठा रही है साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इस नेक कार्य के लिये आगे आ रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी भी इस नेक काम मे महती भूमिका निभा रही है। पार्टी के प्रमुख जनों ने आज रामपुर वार्ड जाकर अनुशासित ढंग से जरूरतमंदों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के साथ साथ गांवों में भी किसी को खाने पीने की कोई दिक्कत न हों इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और ऐसे कठिन समय मे

पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तन मन धन से सेवा देने हेतु कृत संकल्पित है। कोरोना आपदा जिला प्रभारी रामु रोहरा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री वितरण का यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा निरंतर चलाया जायेगा। इस अवसर पर कालिदास सिन्हा कविन्द्र जैन पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे मंड़ल अध्यक्ष विजय साहू शरद चौबे शिवदत्त उपाध्याय धनीराम सोनकर डिपेंद्र साहू धरम साहू दीपक गजेंद्र गोपाल साहू ईश्वर सोनकर हेमराज सोनी कोमल सार्वा आदि ने वितरण में सहयोग दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version