राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी
धमतरी ।वेश्विक महामारी के चलते देश भर में 21 दिन के लिये लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है जिसके कारण बहुत से लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिये सरकार तो बहुत से कदम उठा रही है साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इस नेक कार्य के लिये आगे आ रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी भी इस नेक काम मे महती भूमिका निभा रही है। पार्टी के प्रमुख जनों ने आज रामपुर वार्ड जाकर अनुशासित ढंग से जरूरतमंदों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के साथ साथ गांवों में भी किसी को खाने पीने की कोई दिक्कत न हों इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और ऐसे कठिन समय मे