संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा व सरकार के खिलाफ किये जाने वाले आंदोलनात्मक कार्यो की बनी रूपरेखा
धमतरी। जनहित के मुद्दों पर धमतरी विधायक रंजना साहू मुखर है। जर्जर सड़क की समस्या दूर करने आवाज उठानी हो या फिर किसानों को खराब वर्मी कम्पोस्ट देने के खिलाफ आंदोलन करना हो विधायक ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आया है। सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर को विधायक के द्वारा अब और तेज किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने विधायक निवास में भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष व जिला संगठन के पदाधिकारियों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओ व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति तैयार की है। बैठक में संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की गई जिसमे लाभार्थी सम्मेलन, गौठान पोल खोल मन की बात, मतदाता सूची में नाम जोड़वाने चलाए जा रहे अभियान को लेकर चर्चा शामिल है। सरकार के खिलाफ आगामी समय मे किये जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में सभी ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर पूरे दमखम के साथ आवाज उठाएंगे। विधायक रंजना साहू ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी भाजपा के लिए सबसे बड़ा हथियार है। हम सब एकजुटता के साथ काम करते हुए आम जनता तक सरकार की एक-एक नाकामी को पहुंचाएंगे। एकता की शक्ति से सभी का सामना करने के लिए हम सक्षम है। भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक लक्ष्य बनाकर चल रहे कि जनता से झूठे वादे करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम समर्पित होकर कार्य करेंगे। कांग्रेस व उसकी विचारधारा के पोषक हमारे लक्ष्य में बाधा बनने की कोशिश कर सकते है पर उन्हें एकजुटता से जवाब देकर एक नजीर पेश की जाएगी। विधायक श्रीमती साहू ने आगे भी इसी तरह बैठक आयोजित कर भाजपा के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में काम किया जाएगा, आंदोलन और भी तेज होगा जिससे प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी आम जनता के सामने आएगी और सरकार के खिलाफ लोग खुलकर सामने आएंगे।
उक्त बैठक में उपस्थित जनों में अरविंदर मुंडी जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती श्यामा नरेश साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा चेतन हिन्दूजा जिला कोषाध्यक्ष आई टी सेल जिला संयोजक विनय जैन भाजपा राजेश गोलछा कार्यालय मंत्री भाजपा मंडल अध्यक्ष गण श्रीविजय साहू, हेमंत चंद्राकर मुरारी हेतु उमेश साहू चारों मंडल अध्यक्ष सहित महामंत्री नीलेश लूनिया अमन राव, कोमल यादव, अखिलेश सोनकर, नरेश यादव, चंद्रहास जैन, प्रीतम साहू, मिश्री पटेल, नगर पंचायत आमदी से पार्षद आनंद कुमार मंडल मंत्री आनंद मेश्राम रुद्री सरपंच अनीता यादव जनपद सदस्य गण अवनेंद्र साहू ,श्रीमती जागेश्वरी साहू जागेंद्र रिंकू साहू, कूलेश साहू, कमलेश यदु, उमानंद कुम्हार सहित क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।