
राष्ट्रवाद को समर्पित मां भारती की आरती है भारतीय जनता पार्टी-: राजेंद्र शर्मा
सार्वजनिक जीवन में निस्वार्थ सेवा व राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है भाजपा कार्यकर्ता-: मिथिलेश सिन्हा
धमतरी । भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर मंडल के मार्गदर्शन पर बांसपारा के बूथ क्रमांक 157 मैं बूथ पालक नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा वार्ड वासियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन को सुनते हुए सभी को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस तथा भगवान हनुमान जी की जयंती की बधाई दी उपस्थित जनों से शर्मा ने कहा कि समग्र भारत को एक सूत्र में बांधने की नीति को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी हमेशा मां भारती के आरती के रूप में आराधना, पूजा , व साधना का संदेश राष्ट्रभक्ति के रूप में देता है ।
वहीं पार्षद मिथलेश सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सेवा को अपने में आत्मसात करते हुए सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्ति को एक नई दिशा दे रहे हैं जिसके कारण आज प्रत्येक जनमानस का विवाद भारतीय जनता पार्टी एवं उसके कमल छाप के प्रति है उक्त अवसर पर उपस्थितजनों में बूथ अध्यक्ष अशोक साहू,साकेत यादव, बीएलओ अनिल यादव, अभिलाष कुमार यादव, पप्पू यादव, राहुल यादव, युवराज सिन्हा, सुधीर यादव रेणु सोलंकी, मानसी सिन्हा, रंभा यादव, निर्मला साहू उपस्थित रहे।