
रायपुर । छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सत्तासीन कांग्रेस ने कमर कस ली है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनावी अभियान को गति देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
चुनावी अभियान को तेज करते हुए भाजपा ने अपने पदाधिकारियों के ेसाथ ही कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है। भाजपा के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है।
भाजपा संभाग स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। राज्य की सत्ता में बस्तर संभाग का महत्वपूर्ण रोल रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा के नेता राजनाथ सिंह ने हाल ही में कांकेर में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया था। अब भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छत्तीसगढ़ ला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है। पीएम श्री मोदी की सभा में करीब 1 लाख 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य भाजपा ने तय कर लिया है। इस दौरान पीएम श्री मोदी प्रदेश की जनता को कुछ सौगात भी दे सकते हैं और कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। बताया गया कि साइंस कालेज में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बैठक लेकर रणनीति तय की है।