
धमतरी। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बीजेपी तिल का ताड़ बना रहीं हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने जारी बयान में कहा है कि चौधरी ने राष्ट्रपति से माफी मांग ली है इसके बावजूद भाजपा इस मामले को लेकर बेवजह बवाल मचा रही है। उन्होंने कहा कि मंहगाई जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने भाजपा इस तरह की हथकंडे अपना रही हैं। अधीर रंजन ने पहले ही कह दिया है कि कहा कि वे राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे। लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं। राष्ट्रपति सर्वोच्च स्थान पर हैं कांग्रेस पार्टी उनका अपमान नहीं कर सकतीं ।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक गलती थी, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति से माफी मांग ली है, लेकिन स्मृति इरानी बेवजह सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी, गरीब, महिलाओं कीहितैषी है देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी और गरीब परिवार की महिला का अनादर करने के बारे में कांग्रेस कभी सपने में सोच नहीं सकती। उन्होंने ने कहा कि भाजपा के नेता सोनिया गांधी के बारे में अनाप शनाप टिप्पणी करना बंद करें अन्यथा जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा सरकारों से परेशान हो गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री खुद कह रहे हैं कि राजनीति अब पहले जैसी नहीं होती।