
दो भाईयों के बीच मोबाइल को लेकर हुई विवाद में,भाई ने भाई का किया हत्या
पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी तत्काल कार्यवाही के लिए थे निर्देश
धमतरी । संतोष ध्रुव पिता नंद कुमार ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकीन दोनर,थाना अर्जुनी को उनके भाई जानू ध्रुव पिता नंद कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष, साकीन दोनर थाना अर्जुनी को दिनांक 27-11-22 को प्रार्थी के मंझला भाई अरविंद ध्रुव एवं छोटा भाई जानू ध्रुव के बीच मोबाईल नहीं देने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें उनका छोटा भाई जानू ध्रुव द्वारा घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से अपने भाई अरविंद ध्रुव के सीने में चाकू मारने से बेहोश हो गया,जिसको बेहोशी की हालत में बड़ा भाई एवं गांव के सरपंच एवं कोतवाल जिला अस्पताल धमतरी में डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित करने पर कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जनी के अप. क्रमांक 377 /22 धारा 302 भादवि.एवं मर्ग क्रमांक 96/22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मारगदर्शन में थाना प्रभारी अर्जनी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
आरोपी-: जानू ध्रुव पिता नंद कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष, साकीन
दोनर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई, एएसआई.राजेंद्र सोरी, प्रआर. विजय पति,आर.खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।