भटगांव में महिला मतदान कर्मी करा रहीं हैं मतदान

103
जल की हर बूंद बचाइये, जीवन को खुशहाल बनाइये’’ की थीम पर बना संगवारी मतदान केन्द्र भटगांव 
धमतरी | विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी का मतदान केन्द्र क्रमांक-221 प्राथमिक शाला भवन, भटगांव उत्तर को संगवारी बूथ बनाया गया है। इस बूथ में सभी मतदान कर्मी महिला कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को ‘‘संगवारी मतदान केन्द्र’’ के रूप में सुसज्जित किया गया है।
इस बूथ के माध्यम से महिला मतदाताओं के द्वारा ‘‘जल की हर बूंद बचाइये, जीवन को खुशहाल बनाइये’’ थीम के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धमतरी द्वारा जल की प्रत्येक बूंद को संरक्षण किये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर सोकपिट का निर्माण करने, रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने, खेतों में जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करने, जल स्त्रोतों का संरक्षण करने संबंधी थीम पर इस बूथ का निर्माण किया गया है। इसी संदेश को जन साधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल संरक्षण की थीम पर ‘‘मॉडल मतदान केन्द्र भटगांव’’ तैयार किया गया है।